News

Friday, 3 February 2012

नक्सलियों से निपटेगा रसियन हेलीकाप्टर

cleanmediatoday.blogspot.com

नक्सलियों से निपटेगा रसियन हेलीकाप्टर 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
नई दिल्ली: 3 फरवरी, (सीएमसी)  गृह मंत्रालय रूस से छह एमआई-17 वी-5 हेलीकॉप्टर खरीदने की योजना बना रहा है ताकि नक्सल विरोधी अभियानों सहित आंतरिक सुरक्षा कार्यों में इनका उपयोग किया जा सके। स्वदेश निर्मित ध्रुव हेलीकाप्टरों में कई हादसे होने के बाद इन्हें फिलहाल सेवा से हटाए जाने के बाद यह निर्णय किया गया है।

एमआई-17 वी-5 को सामान ढोने एवं 36 यात्रियों या चार टन वजन ढोने के लिए तैयार किया गया है। मशीन में उन्नत बहु उपयोगी काकपिट एवं उन्नत टीवी 3-117 वीएम इंजन लगाया गया है। हेलीकॉप्टरों का निर्माण रूस के कजान हेलीकॉप्टर फैक्टरी की सहयोगी कंपनी कर रही है।
अधिकारी सूत्रों ने बताया कि ‘गृह मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय से हेलीकॉप्टर खरीद में सहयोग करने को कहा है।’ रक्षा मंत्रालय रूस की कंपनी से 80 ऐसे हेलीकॉप्टरों की खरीद के आर्डर देने के बाद 59 एमआई-17 हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए सौदा कर रहा है। अधिकारी ने कहा, ‘रक्षा मंत्रालय को उनकी वास्तविक जरूरत से छह अतिरिक्त हेलीकाप्टर खरीदने को कहा गया है। गृह मंत्रालय छह हेलीकाप्टरों का उपयोग करेगा।’ 

No comments:

Post a Comment