News

Sunday, 5 February 2012

एक दिन जेल जायेगे चिदम्बरम- मेनका गाँधी

cleanmediatoday.blogspot.com

एक दिन जेल जायेगे चिदम्बरम- मेनका गाँधी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बदायूं: 5 फरवरी, (सीएमसी)  भारतीय जनता पार्टी सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने रविवार को कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री पी चिदम्बरम को फिलहाल भले ही अदालत से राहत मिल गयी हो, लेकिन एक ना एक दिन वह भी जेल जरूर जाएंगे।
मेनका गाँधी ने संवाददाताओं से कहा कि टूजी स्पेक्ट्रम घोटाला मामले में चिदम्बरम को अदालत से भले ही राहत मिल गयी हो लेकिन उनके खिलाफ काफी सुबूत हैं और एक ना एक दिन वह जेल जरूर जाएंगे।
उन्होंने रविवार को बांदा में रैली को सम्बोधित करने गए सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव की तरफ एक महिला द्वारा चप्पल उछाले जाने की निंदा करते हुए कहा कि विदेश से शुरू हुआ यह चलन बिल्कुल गलत है।

No comments:

Post a Comment