News

Sunday, 5 February 2012

मेलबर्न में भारत की करारी हार

cleanmediatoday.blogspot.com



मेलबर्न में भारत की करारी हार 
क्लीन मीडिया संवाददाता  
मेलबर्न, 5 फरवरी, (सीएमसी) सीबी सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को 65 रनों से करारी हार मिली है। बारिश से बाधित हुए 32-32 ओवर के मैच में भारत को 217 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में पूरी भारतीय टीम 29.4 ओवर में 151 रन बनाकर आउट हो गई
हार की तरफ बढ़ रही टीम इंडिया गिरते विकेट को नहीं बचा सकी, भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन विराट कोहली ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी कर रहे मैकेयी ने 4 और स्टार्क-डोर्थी ने 2-2 जबकि डेनियल क्रिस्टियन ने 1 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज मैथ्यू वेड मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंने 69 गेंदों में 67 रन बनाए।

No comments:

Post a Comment