cleanmediatoday.blogspot.com
माओवादियो के विस्फोटक पर पुलिस का कब्ज़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता
माओवादियो के विस्फोटक पर पुलिस का कब्ज़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोरापुट: 5 फरवरी, (सीएमसी) कोरापुट जिले में सुरक्षा बलों ने अपने एक अभियान चलाकर माओवादियों द्वारा एकत्रित किये गये भारी मात्रा में विस्फोटक को जब्त किया।
पुलिस ने आज कहा कि मचकुंड क्षेत्र के जंगल से शनिवार शाम 125 ग्राम की जिलेटिन की कुल 282 छड़ें, तारों के 10 बंडल, बारूदी सुरंग को रखने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाले 28 टिफिन बक्से और माओवादियों का अन्य सामान बरामद किया।
कारोपुट के पुलिस अधीक्षक अविनाश कुमार ने कहा कि इन विस्फोटकों को जंगल के अंदर प्लास्टिक के एक ड्रम में रखा गया था। सुरक्षा बलों ने यह ड्रम खोज निकाला।
उन्होंने कहा कि मौके पर वहां कोई मौजूद नहीं था इसलिए इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
कुमार ने कहा कि माओवादियों ने संभवत: पंचायत चुनावों के दौरान इन विस्फोटक पदार्थों का प्रयोग करने के लिए इन्हें एकत्रित किया।
No comments:
Post a Comment