News

Thursday, 2 February 2012

मनरेगा में भ्रष्टाचार और अनियमितता नहीं होगी बर्दाश्त

cleanmediatoday.blogspot.com

मनरेगा में  भ्रष्टाचार और अनियमितता नहीं होगी बर्दाश्त
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 2 फरवरी, (सीएमसी) यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गांव के लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने की केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं की शिकायतों को नजरअंदाज नहीं किया। 
सोनिया ने मनरेगा योजना के पांच वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मनरेगा में सुधार किए जाने की बातें काफी समय से चल रही हैं। अब समय आ गया है कि हम उन सुधारों को लागू करें। हम इस योजना में अनियमितताओं और भ्रष्टाचार की शिकायतों को नजरअंदाज नहीं कर सकते।
सोनिया ने कहा कि कुछ राज्यों, खासकर ऐसे राज्य जो अपेक्षाकृत गरीब माने जाते हैं, वहां मनरेगा को लागू करने को लेकर उदासीनता साफ दिख रही है। नियंत्रक एवं महा लेखा परीक्षक द्वारा इस योजना के खर्चो का लेखा जोखा लिए जाने के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘मनरेगा में भ्रष्टाचार देश के गरीब लोगों के साथ बहुत बड़ा अन्याय होने के साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के प्रति अपराध है जिनका नाम इस योजना से जुड़ा है।’

No comments:

Post a Comment