News

Tuesday, 7 February 2012

Pictures deleted from facebook can be seen

cleanmediatoday.blogspot.com

दिख सकती हैं फेसबुक से हटाई तस्वीरें
क्लीन मीडिया संवादददाता 

लंदन, 7  फ़रवरी, सीएमसी: आपको यह जानकर झटका लग सकता है कि आपने अपनी जिन फोटोग्राफ्स को कल अपने फेसबुक एकाउंट से हटा दिया था, वे अब भी इंटरनेट की दुनिया में उपलब्ध हैं। फोटोग्राफ्स को हटाने के बाद भी वे इंटरनेट की दुनिया से गायब नहीं होते बल्कि उन्हें कोई भी आसानी से देख सकता है।
समचार पत्र ‘डेली मेल’ के मुताबिक फेसबुक से संबद्ध कंपनी ने स्वीकार किया है कि उसकी प्रणाली में तस्वीरें हमेशा एक उचित अवधि में नहीं हटाई जाती हैं। सामान्य तौर पर साइट को देखने पर आपको लगेगा की उससे आपकी फोटोग्राफ्स हट गई हैं लेकिन तस्वीरों के सीधे यूआरएल लिंक के जरिए इन्हें देखा जा सकता है।
इसका मतलब है कि यदि उदाहरण के तौर पर ईमेल के जरिए कोई तस्वीर भेजी जाए तो वह इंटरनेट पर रहती है और उसे कोई भी देख सकता है।

No comments:

Post a Comment