News

Tuesday, 7 February 2012

scam in purchase of bomb suit

cleanmediatoday.blogspot.com

बम सूट : खरीद के बाद अब जांच में भी घपला
क्लीन मीडिया संवाददाता 

मुंबई, 7 फ़रवरी, सीएमसी: 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमले के बाद एक निजी कंपनी से करीब 6 करोड़ रुपए मूल्य के बम सूट की खरीदी करने के मामले की जांच में महाराष्ट्र पुलिस को पता चला है कि इसमें कई मानकों का उल्लंघन किया गया। बम सूट की खरीद करने के मामले में कथित तौर पर अनियमितताओं की शिकायतों के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने इसकी जांच शुरू की थी।
टेक्नो ट्रेड इम्पैक्स इंडिया प्रा.लि. से 80 सूट की खरीदी के लिए अनुबंध की राशि एक साल पहले दी गई थी और सामान की आपूर्ति 2010 को की गई। राज्य सरकार ने ये सूट ‘कम गुणवत्ता वाले’ बता कर खारिज कर दिए थे।
एसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद रिपोर्ट महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय भेज दी गई है। 

No comments:

Post a Comment