News

Saturday, 4 February 2012

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम- प्रणव

cleanmediatoday.blogspot.com

सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम- प्रणव 
क्लीन मीडिया संवाददाता 
कोलकाता: 4 फरवरी, (सीएमसी) केंद्रीय वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने देर रात कहा कि टू जी स्पेक्ट्रम मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला अंतिम है और उसके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती।

नयी दिल्ली से कोलकाता पहुंचने के कुछ ही देर बाद अपने निवास पर मुखर्जी ने संवाददाताओं से कहा, ‘यह शीर्ष अदालत का फैसला है और उसके खिलाफ कोई अपील नहीं की जा सकती। हमें शीर्ष अदालत के फैसले के विभिन्न परिणामों का अध्ययन करना है।’
जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की चेष्टा हो रही है, उन्होंने कहा, ‘लोकतंत्र में राजनीतिक दल अपने विरोधी सरकार को घेरने के लिए इस फैसले का इस्तेमाल तो करेंगे ही। यह स्वाभाविक है।’ 

No comments:

Post a Comment