News

Thursday, 1 December 2011

जानबूझ कर नाटो हमला नहीं किया -अमेरिका

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
जानबूझ कर नाटो हमला नहीं किया -अमेरिका 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


वाशिंगटन, 01 दिसंबर (सीएमसी) : अमेरिकी रक्षा मंत्रालय पेंटागन ने उन खबरों का कड़ाई से खंडन किया जिसमें कहा जा रहा था कि कुछ दिनों पहले पाकिस्तान की चौकी पर नाटो बलों का हमला जान बूझकर किया गया था और माना कि अमेरिका पाक संबंध एक बड़े मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं ।
 पेंटागन के प्रेस सचिव जार्ज लिटिल ने संवाददाताओ से कहा, ‘पिछले दिनों अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर जो कुछ भी हुआ वह एक दुखद घटना है । हमें इसके लिये खेद है और सैनिकों की मौत पर दुख है ।’
 उन्होंने कहा, ‘इसे किसी भी तरह से यह नहीं कहा जा सकता है कि पाकिस्तान पर अमेरिका द्वारा किया गया अंतरराष्ट्रीय हमला है । यह पूरी तरह से गलत है ।’
 लिटिल पाकिस्तान से आये बयानों का जवाब दे रहे थे जिसमें आरोप लगाया गया था कि अमेरिकी सेनाओं ने जान बूझकर अफ-पाक सीमा पर पाकिस्तानी चौकी पर हमला किया जिसमें 24 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हो गई । 

No comments:

Post a Comment