Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
युवा सांसदों के पोखरन जाने की योजना रद्द
क्लीन मीडिया संवाददाता
युवा सांसदों के पोखरन जाने की योजना रद्द
क्लीन मीडिया संवाददाता
जोधपुर, 01 दिसंबर (सीएमसी) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत युवा सांसदों द्वारा दो दिसंबर को पोखरण फायरिंग रेंज देखने जाने की योजना रद्द कर दी गई है ।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी । इस यात्रा की योजना सेना ने बनाई थी ताकि युवा सांसदों को सैन्य बल की क्षमता और रेगिस्तान में युद्धकला के बारे में जानकारी दी जा सके ।
इस यात्रा को रक्षा मंत्रालय ने स्वीकृति दी थी जिसके तहत राहुल गांधी, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरूण गांधी, कांग्रेस के नवीन जिंदल और मीनाक्षी नटराजन आदि सांसदों को दो दिसंबर से शुरू होने वाले युद्धा5यास ‘सुदर्शन शक्ति’ को देखने के लिये आमंत्रित किया गया था ।
No comments:
Post a Comment