News

Sunday, 4 December 2011

'सदाबहार' अभिनेता देवानंद का निधन

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.कॉम
       
   
       
              
'सदाबहार' अभिनेता देवानंद का निधन
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लन्दन, 04 दिसम्बर (सीएमसी) : हर फिक्र को धुएं में उड़ाने वाले हिन्दी फिल्मों के जाने-माने सदाबहार अभिनेता देव आनंद का लंदन में हार्ट अटैक पड़ने से निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे.
देव आनंद का जन्म पंजाब के गुरदासपुर के एक गांव में 26 सिंतबर 1923 को एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था. उन्‍होंने अपने फिल्‍मी कैरियर में 100 से ज्‍यादा फिल्‍मों में अभिनय किया तथा 35 से अधिक फिल्‍मों का सफल निर्देशन भी किया.
देव आनंद काम की तलाश में मुंबई आये और उन्होंने मिलट्री सेंसर ऑफिस में 160 रुपये प्रति माह के वेतन पर काम की शुरुआत की. शीघ्र ही उन्हें प्रभात टाकीज़ एक फिल्म हम एक हैं में काम करने का मौका मिला और पूना में शूटिंग के वक़्त उनकी दोस्ती अपने ज़माने के सुपर स्टार गुरु दत्त से हो गयी. कुछ समय बाद अशोक कुमार के द्वारा उन्हें एक फिल्म में बड़ा ब्रेक मिला. उन्हें बॉम्बे टाकीज़ प्रोडक्शन की फिल्म ज़िद्दी में मुख्य भूमिका प्राप्त हुई, और इस फिल्म में उनकी सहकारा थीं कामिनी कौशल, ये फिल्म 1948 में रिलीज़ हुई और सफल भी हुई.
       
1949 में देव आनंद ने अपनी एक फिल्म कम्पनी बनाई, जिसका नाम नवकेतन रखा गया, इस तरह अब वो फिल्म निर्माता बन गए. देव आनंद साहब ने अपने मित्र गुरुदत्त का डाइरेक्टर के रूप में चयन किया और एक फिल्म का निर्माण किया, जिसका नाम था बाज़ी, ये फिल्म 1951 में प्रदर्शित हुई और काफी सफ़ल हुई.
वर्ष 1970 में फिल्म प्रेम पुजारी के साथ देव आनंद ने निर्देशन के क्षेत्र में भी कदम रख दिया. हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से नकार दी गई बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. इसके बाद वर्ष 1971 में फिल्म हरे रामा हरे कृष्णा का भी निर्देशन किया जिसकी कामयाबी के बाद उन्होंने अपनी कई फिल्‍मों का निर्देशन भी किया. इन फिल्मों में हीरा पन्ना, देश परदेस, लूटमार, स्वामी दादा, सच्चे का बोलबाला, अव्वल नंबर जैसी फिल्में शामिल है.
देव आनंद ने कई फिल्‍मों की पटकथा भी लिखी. जिसमें वर्ष 1952 में प्रदर्शित फिल्म आंधियां के अलावा हरे रामा हरे कृष्णा, हम नौजवान, अव्वल नंबर प्यार का तराना, गैंगस्टर, मैं सोलह बरस की, सेन्सर आदि फिल्में शामिल है.
       
देव आनंद को अपने अभिनय के लिए दो बार फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. देव आनंद को सबसे पहला फिल्म फेयर पुरस्कार वर्ष 1950 में प्रदर्शित फिल्म कालापानी के लिए दिया गया. इसके बाद वर्ष 1965 में भी देव आनंद फिल्म गाइड के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किए गए.
      
वर्ष 2001 में देव आनंद को भारत सरकार की ओर से पद्मभूषण सम्मान प्राप्त हुआ. वर्ष 2002 में उनके द्वारा हिन्दी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान को देखते हुए उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

1 comment:

  1. filmi jagat ne ek mahan abhineta ko kho diya.
    devanand sahab ki apni ek alag pahchan thi.

    ReplyDelete