Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

बेल्लारी उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेल्लारी उपचुनाव के लिए मतगणना शुरू
क्लीन मीडिया संवाददाता
बेल्लारी, 04 दिसम्बर (सीएमसी): कर्नाटक के बेल्लारी ग्रामीण विधानसभा सीट पर 30 नवम्बर को हुए मतदान के लिए मतगणना रविवार सुबह यहां शुरू हो गई। अंतिम परिणाम दोपहर तक आ जाएगा।
बेल्लारी के उपायुक्त ए.ए. बिश्वास के अनुसार, इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान के पात्र रहे लगभग 171,000 मतदाताओं में से 71 प्रतिशत से अधिक ने मतदान किया था। मतगणना 18 चक्रों में होगी।
इस उपचुनाव में खनन कारोबारी रेड्डी बंधुओं ने अपने सहयोगी और राज्य के पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलू को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ाया था।
दोपहर तक यह पता चल जाएगा कि अवैध खनन के मामले में आंध्र प्रदेश की चंचलगुडा केंद्रीय कारागार में कैद जी जनार्दन रेड्डी का बेल्लारी में अभी भी वर्चस्व बचा हुआ है या नहीं।
No comments:
Post a Comment