News

Monday, 5 December 2011

आन्ध्र प्रदेश- बस और वैन की टक्कर, सात की मौत

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
आन्ध्र प्रदेश- बस और वैन की टक्कर, सात की मौत
क्लीन मीडिया संवाददाता 


सलेम (आंध्र प्रदेश ), 05 दिसम्बर (सीएमसी) : एक वैन और बस के बीच तड़के यहां हुई टक्कर में सबरीमला जा रहे सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए ।
 सलेम के जिलाधीश मगराभूषण और पुलिस अधीक्षक पी आर मुथुस्वामी ने बताया कि आंध्र प्रदेश से श्रद्धालुओं को लेकर केरल के सबरीमला जा रही वैन की तड़के करीब एक बजकर चालीस मिनट पर बस से टक्कर हो गई ।
 उन्होंने बताया कि मारे गए सभी लोग आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के निवासी थे । घायलों में दोनों वाहनों के चालक, एक श्रद्धालु और बारह अन्य बस यात्री शामिल हैं । इन सब को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है । बस धरमपुरी की ओर जा रही थी ।

No comments:

Post a Comment