News

Monday, 5 December 2011

मोटेरा में तीसरा वन डे मैच आज

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

मोटेरा में तीसरा वन डे मैच आज 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


मोटेरा, 05 दिसम्बर (सीएमसी): कटक और विशाखापट्टनम में जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम वेस्टइंडीज के साथ जारी पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है। तीसरा मुकाबला मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम में सोमवार को खेला जाएगा और भारतीय टीम इस मैच को जीतकर श्रृंखला अपने नाम करना चाहेगी।
 कटक में भारतीय टीम ने काफी संघर्ष के बाद जीत हासिल की थी लेकिन विशाखापट्टनम में विराट कोहली के शानदार शतक और रोहित शर्मा की अजेय अर्धशतकीय पारी की बदौलत उसने पांच विकेट से एकतरफा जीत पाई थी।
 वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का रिकार्ड इस मैदान पर अच्छा नहीं रहा है। दोनों टीमों के बीच इस मैदान पर अब तक कुल चार मैच खेले गए हैं, जिनमें से तीन में मेहमान टीम को जीत मिली है जबकि एक में भारत जीता है।
 दो मुकाबले जीतने के बाद भारतीय टीम का पलड़ा भारी है और खिलाड़ियों का मनोबल सातवें आसमान पर है लेकिन कैरेबियाई टीम भी इस मामले में कम नहीं है। उसने कटक में कड़े संघर्ष के बाद भारत को जीतने दिया था और विशाखापट्टनम में उसके बल्लेबाजों ने मान रखा।
 कैरेबियाई कप्तान डेरेन सैमी कह चुके हैं कि उनकी टीम बेशक दो मुकाबलो में हार चुकी है लेकिन उसका मनोबल अभी भी काफी ऊंचा है और वह बाकी बचे तीन मुकाबलों के माध्यम से श्रृंखला में वापसी का प्रयास करेगी।
 मोटेरा का रिकार्ड मेहमान टीम को वापसी के लिए जरूरी आत्मबल प्रदान करेगा और भारतीय टीम का उतार-चढ़ाव भरा प्रदर्शन इस काम में उसकी मदद करेगा लेकिन श्रृंखला अपने नाम करने के लिए मेहमानों को अपने स्तर से काफी ऊंचा उठकर खेलना होगा। 

No comments:

Post a Comment