Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
क्षेत्रीय शांति के लिए नौसेना की मजबूती जरुरी
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्षेत्रीय शांति के लिए नौसेना की मजबूती जरुरी
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 20 दिसम्बर (सीएमसी) : राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने नौसेना से कहा कि वह खुद को मजबूत करने के साथ ही क्षेत्रीय शांति सुनिश्चित करें क्योंकि भारत की बढ़ती ताकत और विस्तार लेते हितों के लिए यह जरूरी है।
प्रतिभा ने यहां अपने सम्मान में आयोजित एक समारोह में कहा, ‘भारत की बढ़ती राष्ट्रीय ताकत और विस्तार लेते महत्वपूर्ण हितों के लिए हमें सिर्फ वर्तमान में ही अपनी नौसेना को मजबूत नहीं करना है, बल्कि आगे भी इसे जारी रखना अनिवार्य है।’ नौसेना के बेड़े की समीक्षा के लिए पहुंचीं राष्ट्रपति ने डाक टिकट और कॉफी टेबल पुस्तक जारी की।
प्रतिभा ने कहा, ‘भारत के बढ़ते हितों से अतिरिक्त जिम्मेदारी भी बढ़ रही है, जिसे हमारी नौसेना को अपने कंधों पर लेना होगा ताकि क्षेत्रीय शांति एवं स्थिरता सुनिश्चित की जा सके।’ उनके सम्मान में आयोजित समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा और दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस दौरान नौसेना प्रमुख एडमिरल निर्मल वर्मा ने कहा कि उनका बल देश के सुरक्षा हितों की रक्षा के लिए हमेशा तैयार और सतर्क रहेगा।
No comments:
Post a Comment