Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
कोलकाता में एक जूता फैक्टरी में भीषण आग
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता में एक जूता फैक्टरी में भीषण आग
क्लीन मीडिया संवाददाता
कोलकाता, 20 दिसम्बर (सीएमसी) : शहर के तिलजला इलाके में जूता बनाने वाली एक फैक्ट्री में बीती रात लगी भीषण आग पर मंगलवार सुबह तक काबू नहीं पाया जा सका। अधिकारियों ने बताया कि जूता फैक्ट्री के गोदाम में सोमवार रात करीब 11 बजे आग लगी। अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
अग्निशमन अधिकारियों ने बताया कि दो मंजिला फैक्ट्री आग से पूरी तरह जल चुकी है। सीएन रोड पर स्थित इस इमारत में लगी आग पर काबू पाने के लिए 20 दमकल गाड़ियों को लगाया गया लेकिन आज सुबह तक इस पर काबू नहीं पाया जा सका। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मध्यरात्रि के बाद जहाजरानी राज्यमंत्री मुकुल रॉय, पुलिस आयुक्त आर.के. पंचनंद और राज्य आपदा प्रबंधन मंत्री जावेद खान के साथ घटनास्थल पर पहुंची। बनर्जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि हालात पर काबू पाने के लिए अधिकतम संभावित प्रयास करें।
आपदा प्रबंधन मंत्री खान ने आग लगने का कारण रबड़ और चमड़े जैसे ज्वलनशील सामान को भंडार घर में रखा जाना बताया। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में आग लगने की स्थिति में रोकथाम के लिए कोई प्रबंध नहीं किया गया था। विभाग नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा। खान ने कहा कि आग पर जल्द ही काबू पा लिया जाएगा।
ऐहतियाती कदम उठाते हुए आसपास के मकानों में रहने वाले लोगों को वहां से हटा करा कर सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। साथ ही इस पूरे इलाके को घेर लिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा कि शायद शॉर्ट सर्किट की वजह से यह आग लगी।
No comments:
Post a Comment