News

Thursday, 1 December 2011

जब कुत्ते ने आदमी को मारी गोली

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
जब कुत्ते ने आदमी को मारी गोली 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

वाशिंगटन, 01 दिसंबर (सीएमसी) : दुनिया में हर पल अजीबोगरीब घटनाएं होती ही रहती हैं. नया मामला अमेरिका का है, जहां एक व्यक्ति को उसके पालतू कुत्ते ने गोली मार दी.
स्थानीय डेसेरेट न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रिगम सिटम के 46 वर्षीय व्यक्ति के साथ यह घटना तब हुई, जब वह अपने कुत्ते के साथ बत्तख का शिकार करने गया था.
हुआ यह कि बत्तख के शिकार के क्रम में कुत्ता जोश में नौका में उछला, तो उसके पांव नौका में रखे शॉटगन पर पड़ गए. इससे गोली चल गई.
बहरहाल, गनीमत यह रही कि उसे चोट हल्की लगी, लेकिन आपात मदद के लिए उसे अस्पताल जाना पड़ा, जहां डॉक्टरों ने उसके शरीर से 27 छर्रे निकाले.

No comments:

Post a Comment