News

Friday, 23 December 2011

अन्ना का भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं- दिग्विजय

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

अन्ना का भ्रष्टाचार से कोई लेना देना नहीं- दिग्विजय 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (सीएमसी) : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने जन लोकपाल विधेयक के लिए अन्ना हजारे के अभियान को पूरी तरह राजनीतिक करार देते हुए आरोप लगाया कि इसका भ्रष्टाचार से कुछ लेना देना नहीं है।
 सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि पहले दिन से मैं कह रहा हूं कि अन्ना भ्रष्टाचार के खिलाफ नहीं हैं और वह जन लोकपाल के लिए आंदोलन नहीं कर रहे हैं। उनका इरादा राजनीतिक है। वह अन्ना के इस बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दे रहे थे कि जन लोकपाल विधेयक को लेकर उनका आंदोलन जारी रहेगा भले ही सरकार इस संबंध में एक विधेयक ला रही है।
 गृह मंत्री पी. चिदंबरम के साथ बैठक के बाद दिग्विजय ने कहा कि वह (अन्ना) ऐसे लोगों से घिरे हैं जो कांग्रेस के विरोधी हैं। इसलिए यह आंदोलन और कार्यक्रम पूरी तरह से राजनीतिक है और मैं एक बार फिर सही साबित हुआ। लोकसभा में कल विधेयक पेश किए जाने के बाद रालेगण सिद्धि में अन्‍ना ने कहा कि नया विधेयक बहुत कमजोर और निर्थक है और इससे भ्रष्टाचार पर काबू पाने में मदद नहीं मिलेगी।
 सरकार पर हमले जारी रखते हुए अन्‍ना ने कहा कि वह 27 दिसंबर से मुंबई में अपना तीन दिवसीय अनशन करेंगे और उसके बाद ‘जेल भरो’ आंदोलन के लिए दिल्ली रवाना हो जाएंगे, जिसमें वह सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवास के बाहर प्रदर्शन शामिल है।

No comments:

Post a Comment