News

Friday, 23 December 2011

अनशन के लिए दिल्ली का विकल्प नहीं- बेदी

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

अनशन के लिए दिल्ली का विकल्प नहीं- बेदी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (सीएमसी) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की सहयोगी किरण बेदी ने शुक्रवार को अनशन के लिए दिल्ली का विकल्प खुला होने से इनकार किया है। अन्ना 27 दिसंबर से प्रभावी जनलोकपाल की मांग को लेकर अनशन करने जा रहे हैं।
 बेदी ने यहां संवाददाताओं से कहा कि ठंडे मौसम के चलते अनशन के लिए दिल्ली का विकल्प नहीं है और आपको अन्ना की 74 साल की उम्र का ख्याल रखना पड़ता है। न केवल अन्ना बल्कि कई अन्य वे लोग भी जो उनके साथ अनशन करते हैं और जो अनशन स्थल पर पीछे बैठते हैं, उन सभी का ध्यान रखना होगा। उन्होंने कहा कि अन्य लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए भी अन्ना दिल्ली में अनशन नहीं करेंगे। इसलिए हम मुम्बई में अनशन करेंगे।
 बेदी ने भी अन्ना की ओर से शुक्रवार सुबह दी गई चेतावनी दोहराई। उन्होंने कहा कि यदि धरना-प्रदर्शन के लिए जगह नहीं मिली तो जेल में अनशन शुरू किया जाएगा। बेदी ने कहा कि अन्ना ने सुबह कहा था, यदि बाहर कहीं जगह नहीं मिली तो वह जेल में अनशन शुरू करेंगे। अन्ना दिल्ली में अनशन करने वाले थे लेकिन बढ़ती सर्दी को देखते हुए बाद में मुंबई में अनशन का निर्णय लिया गया। वैसे अब तक यह तय नहीं हो सका है कि मुंबई में किस स्थान पर अनशन होगा। मुंबई के आजाद मैदान में अनशन की इजाजत नहीं मिली है।
 एक अन्य प्रस्तावित स्थल एमएमआरडीए का चुनाव किया जाता है तो वहां प्रतिदिन 3.5 लाख रुपये के हिसाब से किराया देना होगा और कुछ राशि जमा भी करानी होगी। बेदी ने कहा कि लोगों ने अगले सप्ताह से शुरू होने जा रहे जेल भरो आंदोलन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कराना शुरू कर दिया है।

No comments:

Post a Comment