News

Saturday, 24 December 2011

पहले टेस्ट से क्रिस्टियन बाहर

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पहले टेस्ट से क्रिस्टियन बाहर
क्लीन मीडिया संवाददाता 


मेलबर्न, 24 दिसम्बर (सीएमसी): आस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ शुरूआती क्रिकेट टेस्ट के लिये घोषित की गयी कप्तान माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली अंतिम एकादश से आल राउंडर डैन क्रिस्टियन को बाहर रखा है जबकि सलामी बल्लेबाज एड कोवान को उम्मीद के अनुसार टेस्ट आगाज का मौका दिया गया ।
 सोमवार को शुरू होने वाले पहले टेस्ट की आस्ट्रेलियाई अंतिम एकादश में मिशेल स्टार्क को जगह नहीं मिली है । लेकिन तेज गेंदबाज बेन हिल्फेन्हास पिछले साल एशेज के बाद अपना पहला टेस्ट खेलने को तैयार हैं ।
 पीठ की समस्या से जूझने के बाद फिट हुए शान मार्श को भी तीसरे नंबर पर चुना गया है । फार्म से बाहर चल रहे रिकी पोंटिंग और माइकल हस्सी ने भी टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है ।
 आस्ट्रेलिया की टीम : माइकल क्लार्क (कप्तान), डेविड वार्नर, एड कोवान, शान मार्श, रिकी पोंटिंग, माइकल हस्सी, ब्रैड हाडिन (विकेटकीपर), पीटर सिडल, जेम्स पैटिंसन, नाथन ल्योन और बेन हिल्फेन्हास ।

No comments:

Post a Comment