Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान में हुए बम ब्लास्ट में नौ लोग मरे
क्लीन मीडिया संवाददाता
पाकिस्तान में हुए बम ब्लास्ट में नौ लोग मरे
क्लीन मीडिया संवाददाता
इस्लामाबाद, 24 दिसम्बर (सीएमसी) : पश्चिमोत्तर पाकिस्तान में शनिवार को एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे अपने वाहन को अर्धसैनिक बलों के एक शिविर में घुसाकर विस्फोट से उड़ा दिया जिससे कम से कम नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 17 अन्य घायल हो गए ।
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने खबर पख्तूनख्वा प्रांत के बानू शहर में फ्रंटियर कोर के शिविर के भीतर एक कार्यालय को निशाना बनाया । विस्फोट के बाद शिविर की एक मंजिला इमारत के हिस्से ढह गए । अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि अब तक नौ शव बरामद किए जा चुके हैं । उन्होंने कहा कि मलबे में और शव दबे हो सकते हैं ।
हमले में घायल हुए 17 सुरक्षाकर्मियों को बानू के सेना अस्पताल ले जाया गया है जहां अधिकारियों ने कहा कि कई सुरक्षाकर्मियों की हालत गंभीर है । सूत्रों ने बताया कि शिविर में लगभग 300 सुरक्षाकर्मी रह रहे थे जिसमें अनेक आवासीय बैरक हैं ।
No comments:
Post a Comment