News

Monday, 5 December 2011

सड़क हादसे में जख्मी हुए जदयू विधायक

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
सड़क हादसे में जख्मी हुए जदयू विधायक 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

पटना, 05 दिसम्बर (सीएमसी) : पटना जिले के फतुहा थाना अंतर्गत सोनारु गांव के पास एक सड़क हादसे में जदयू विधायक प्रदीप कुमार और उनके अंगरक्षक घायल हो गये.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि नवादा से पटना आने के क्रम में दनियावां रोड पर एक मवेशी को बचाने के क्रम में वाहन के चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया जिससे सफारी गाड़ी पेड़ से टकरा गयी. हादसे में नवादा जिले के वारसलीगंज विधानसभा क्षेत्र से सदस्य प्रदीप कुमार और उनके अंगरक्षक घायल हो गये.
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि विधायक की आंख और कंधे में चोट आयी है जबकि उनका अंगरक्षक गंभीर रूप से घायल है. दोनों का इलाज राजेंद्रनगर स्थित एक निजी अस्पताल में चल रहा है.

No comments:

Post a Comment