News

Monday, 5 December 2011

आमिर-किरण के घर आया पुत्र रत्न

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

आमिर-किरण के घर आया पुत्र रत्न
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नयी दिल्ली, 05 दिसम्बर (सीएमसी) : बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और किरण राव को सरोगेसी के जरिए पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है।
 आमिर और किरण ने एक बयान में कहा, ‘हम आपके साथ हमारे यहां बेटा होने की खुशी को बांटते हुए बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। यह बच्चा हमारे लिए बहुत खास है क्यों कि यह काफी इतंजार और कुछ मुश्किलों के बाद पैदा हुआ है। चिकित्सा परेशानियों के कारण हमें आईवीएफ-सरोगेसी के जरिए बच्चा पैदा करने की सलाह दी गई थी और हमें बहुत खुशी हो रही है कि सब कुछ अच्छा रहा।’
 उन्होंने कहा, ‘हम ईश्वर की महानता, विज्ञान के चमत्कार और अपने दोस्तों तथा रिश्तेदारों के हमारे साथ होने और हमारी निजता के सम्मान के लिए उनके आभारी हैं। हम अपने बच्चे के लिए आपका आशीर्वाद मांगते हैं।’
 रीना दत्त के साथ आमिर की पहली शादी से उन्हें एक बेटी और एक बेटा है। दोनों ने 15 साल के वैवाहिक जीवन के बाद तलाक ले लिया था। आमिर और किरण की मुलाकात 2001 में लगान के सेट पर हुई थी और तीन साल बाद दोनों ने शादी कर ली। किरण पहले भी गर्भवती हुईं थीं लेकिन उनका गर्भपात हो गया था।
 निर्देशक कुणाल कोहली ने ट्विट किया है, ‘आमिर और किरण को बधाई। आपको और आपके नन्हें से बेटे को ढेर सारा प्यार।’ 

No comments:

Post a Comment