Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

प्रत्यर्पण से बचने के लिए आखिरी दांव खेलेंगे असांजे
क्लीन मीडिया संवाददाता
लन्दन, 05 दिसम्बर (सीएमसी) : विकिलीक्स के प्रमुख जूलियन असांजे बलात्कार के आरोप में स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए चल रही लंबी कानूनी लड़ाई में अपना आखिरी दांव खेलेंगे. वह ब्रिटेन की शीर्ष अदालत से उसका आदेश पलटने की अपील करना चाहते हैं.
बलात्कार और यौन हमले के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के लगभग एक साल बाद, 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे लंदन के हाई कोर्ट के दोनों न्यायाधीशों से यह तय करने का अनुरोध करेंगे कि क्या उनकी अपील सुप्रीम कोर्ट में भेजी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट में अपील पर सुनवाई के लिए न्यायाधीशों को एक महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए मामले में फैसला देना होगा. पूर्व हैकर असांजे की प्रत्यर्पण के खिलाफ पहली अपील एक माह पहले खारिज की जा चुकी है. अगर आदेश असांजे के खिलाफ जाता है तो इस कानूनी लड़ाई में ब्रिटेन की भूमिका खत्म हो जाएगी तथा असांजे को दस दिन के भीतर स्वीडन प्रत्यर्पित किया जाएगा.
विवादों में घिरे विकिलीक्स के बॉस के लिए यह बड़ा झटका होगा. स्वीडन की दो महिलाओं ने असांजे पर यौन अपराधों का आरोप लगाया है. असांजे ने इन आरोपों का खंडन किया है. इसी सिलसिले में स्वीडिश पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है.
प्रत्यर्पण से बचने के लिए आखिरी दांव खेलेंगे असांजे
क्लीन मीडिया संवाददाता
लन्दन, 05 दिसम्बर (सीएमसी) : विकिलीक्स के प्रमुख जूलियन असांजे बलात्कार के आरोप में स्वीडन प्रत्यर्पित किए जाने से बचने के लिए चल रही लंबी कानूनी लड़ाई में अपना आखिरी दांव खेलेंगे. वह ब्रिटेन की शीर्ष अदालत से उसका आदेश पलटने की अपील करना चाहते हैं.
बलात्कार और यौन हमले के आरोपों में गिरफ्तार किए जाने के लगभग एक साल बाद, 40 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई नागरिक असांजे लंदन के हाई कोर्ट के दोनों न्यायाधीशों से यह तय करने का अनुरोध करेंगे कि क्या उनकी अपील सुप्रीम कोर्ट में भेजी जा सकती है.
सुप्रीम कोर्ट में अपील पर सुनवाई के लिए न्यायाधीशों को एक महत्वपूर्ण सवाल उठाते हुए मामले में फैसला देना होगा. पूर्व हैकर असांजे की प्रत्यर्पण के खिलाफ पहली अपील एक माह पहले खारिज की जा चुकी है. अगर आदेश असांजे के खिलाफ जाता है तो इस कानूनी लड़ाई में ब्रिटेन की भूमिका खत्म हो जाएगी तथा असांजे को दस दिन के भीतर स्वीडन प्रत्यर्पित किया जाएगा.
विवादों में घिरे विकिलीक्स के बॉस के लिए यह बड़ा झटका होगा. स्वीडन की दो महिलाओं ने असांजे पर यौन अपराधों का आरोप लगाया है. असांजे ने इन आरोपों का खंडन किया है. इसी सिलसिले में स्वीडिश पुलिस उनसे पूछताछ करना चाहती है.
No comments:
Post a Comment