Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान नही, मुंबई में हैं वीणा मालिक !
क्लीन मीडिया संवाददाता
पाकिस्तान नही, मुंबई में हैं वीणा मालिक !
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 18 दिसम्बर (सीएमसी): गायब चल रही पाकिस्तानी मॉडल वीना मलिक पाकिस्तान नहीं गई है बल्कि खबर है कि वो मुंबई के ही एक होटल में ठहरी हैं।
सूत्रों की माने तो वीना मलिक कई दिन से बीमार थी और थकान के कारण होटल में जाकर सो गईं थी। वीना के गायब होने की खबर कल से मीडिया में छाई हुई थी।
एक पाकिस्तानी अखबार ने रविवार को दावा किया था कि गायब वीना चोरी-छिपे पाकिस्तान पहुंच गईं हैं। अखबार के अनुसार वीना वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश किया। हालांकि यह दावा गलत साबित हुआ। वीना के करीबी सूत्रों ने बताया है कि वो मुंबई के होटल में ही हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक वीना मलिक जूहू के ऑकलैंड अपॉर्टमेंट होटल में है। उन्होंने होटल में दाखिल होने से पहले तमाम जरूरी औपचारिकताएं भी पूरी की थीं।
उधर खबर यह भी है कि लगातार शूटिंग के कारण वीना की तबियत खराब हो गई थी। उन्हें वायरल बुखार और जुकाम है। वीना पिछले ३२ घंटे से जूहू के होटल में ही हैं। वीना के इलाज के लिए डॉक्टर को भी बुलाया गया है।
इस बीच यह भी कहा जा रहा है कि वीना के वर्क वीज़ा की अवधि खत्म हो चुकी है। ऐसा लग रहा है कि वीना मलिक का गायब होना पब्लिसिटी के लिए एक नया नाटक भी हो सकता है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि वीणा ने बुर्का पहन रखा था और पासपोर्ट पर उनका असली नाम जाहिदा था। एक सूत्र के अनुसार अभिनेता अश्मित पटेल वाघा सीमा तक वीना के साथ थे। पाकिस्तान सीमा में प्रवेश करते समय वीना के कुछ दोस्त मौजूद थे। सम्भावना है कि वह कुछ दिन अपने दोस्तों के साथ लाहौर में रहेंगी। वीना 45 दिनों की वीजा अवधि पर भारतीय फैशन पत्रिका के लिए फोटो शूट के लिए भारत आई थीं।
वीना मलिक को रियलटी शो बिग बॉस के जरिए ख्याति मिली। वह जल्द ही एक चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘स्वयंवर’ पर आने वाली हैं।
No comments:
Post a Comment