Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
प्रिया रुंचाल से शादी करेंगे जॉन अब्राहम
क्लीन मीडिया संवाददाता
प्रिया रुंचाल से शादी करेंगे जॉन अब्राहम
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई, 18 दिसम्बर (सीएमसी): नौ साल पुरानी लिव-इन रिलेशनशिप से अलग होने के बाद बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम शादी करने जा रहे हैं। इस साल की शुरुआत में बिपाशा बसु से उनके ब्रेकअप के बाद उनकी जिन्दगी में आई लड़की का नाम है प्रिया रुंचाल।
सूत्रों के मुताबिक जॉन प्रिया को लेकर काफी गभीर हैं और जल्द ही उनके साथ अपनी शादी की घोषणा कर सकते हैं। जॉन के करीबी सूत्रों का कहना है कि वह अगले साल अप्रैल की शुरुआत में सगाई कर सकते हैं। इसके बाद वह दोनों वर्ष 2012 के अंत तक शादी कर लेंगे।
38 साल के जॉन का जब बिपाशा से ब्रेकअप हुआ था तब से यह चर्चा थी कि जॉन बिपाशा के साथ वफादार नहीं रहे और उन्हें अचानक ब्रेकअप का झटका दे दिया।
जॉन की नई गर्लफ्रेंड पेशे से फाइनैंशल ऐनालिस्ट हैं जिनकी उम्र 26 साल की हैं।
No comments:
Post a Comment