Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
लोकपाल पर चर्चा संसद में हो- खुर्शीद
क्लीन मीडिया संवाददाता
लोकपाल पर चर्चा संसद में हो- खुर्शीद
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : लोकपाल विधेयक पर अन्ना हजारे पक्ष की ओर से कड़े प्रतिरोध के बीच सरकार ने आज कहा कि विधेयक पर चर्चा संसद के अंदर होनी चाहिए।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘आपको सदन में चीजें होने देनी चाहिए। सदन के बाहर कुछ नहीं होना चाहिए। जो भी हो सदन के भीतर हो।’ टीम अन्ना ने सीबीआई को लोकपाल के नियंत्रण से बाहर रखने के सरकार के कदम की आलोचना की है।
किरण बेदी ने कहा है कि बेहतर होगा कि इस तरह के लोकपाल विधेयक को पारित नहीं किया जाए अन्यथा यह सीबीआई की बची हुई साख को भी नष्ट कर देगा। विपक्ष के कई सदस्यों ने भी संसद परिसर के बाहर विधेयक पर विरोध दर्ज कराया है। लोकपाल विधेयक आज लोकसभा में पेश होने जा रहा है।
No comments:
Post a Comment