Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
उपचुनाव में जीत का भरोसा- सदानंद गौड़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता
उपचुनाव में जीत का भरोसा- सदानंद गौड़ा
क्लीन मीडिया संवाददाता
बैंगलुरू, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : कर्नाटक के मुख्यमंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने पार्टी में फूट पड़ने की खबरों का खंडन करते हुए विधान परिषद की एक मात्र सीट पर होने वाले उपचुनाव में जीत का भरोसा जताया है।
मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि पार्टी में किसी प्रकार की फूट नहीं है, मैं 22 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं तथा अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के एस ईश्वरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के साथ 12 दिसम्बर को अपना नामांकन भरूंगा।
गौड़ा ने उडूपी चिकमंगलूर विधान परिषद सीट उपचुनाव में स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज करने का दावा किया। अवैध खनन मामले में फंसे येदियुरप्पा के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री का पद संभालने वाले गौड़ा को विधान परिषद का सदस्य बनना अनिवार्य है। ज्ञातव्य है कि गौड़ा इस सीट से लोकसभा सांसद भी हैं।
इस बीच राज्य की विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि पार्टी की केंद्रीय इकाई से अनुमति मिलने के बाद वह उपचुनाव में मुख्यमंत्री के खिलाफ अपना उम्मीदवार उतार सकती है।
No comments:
Post a Comment