Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
अब संसद पर भरोसा नहीं- केजरीवाल
क्लीन मीडिया संवाददाता
अब संसद पर भरोसा नहीं- केजरीवाल
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (सीएमसी): सांसदों पर प्रहार करते हुए टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि लोकसभा में लोकपाल विधेयक पर हुई बहस को सुनकर उनका संसद पर बहुत कम भरोसा रह गया है ।
केजरीवाल ने ट्विट किया ,‘वे (सांसद) कहते हैं कि संसद पर भरोसा रखो ।’ मेरी मां कहती हैं ‘भगवान शिव में भरोसा रखो ’ । अब मैं अपनी मां से ज्यादा सहमत हूं ।’ उन्होंने कहा कि उन्होंने गुरुवार को संसद में लोकपाल विधेयक पेश होने के बाद उसपर हुई बहस को बहुत पीड़ा के साथ सुना ।
उन्होंने सवालिया अंदाज में कहा ,‘क्या यही संसदीय लोकतंत्र है ? क्या यह कभी भारत को गरीबी , भ्रष्टाचार और अशिक्षा से बाहर निकाल पाएगा ? ’
उन्होंने कहा ,‘‘क्या ये संसद वास्तव में सर्वोच्च है ? क्या हमें लालू , मुलायम , सिब्बल ,पी चिदंबरम और ए राजा को सर्वोच्च मानना होगा ? क्या वे कभी भी मजबूत भ्रष्टाचार निरोधक विधेयक आने देंगे ?’
लोकसभा में गुरुवार को लोकपाल पर हुई चर्चा के दौरान राजद प्रमुख लालू प्रसाद समेत कई सांसदों ने टीम अन्ना पर हमले किए और कहा कि सरकार को लोकपाल विधेयक को पारित कराने की कोई जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए ।’
गुरुवार को अभिनेता अनुपम खेर ने सांसदों के बारे में ट्विट किया था ,‘वे कभी भी लोकपाल को लेकर गंभीर नहीं थे और वे कभी भी इसे लेकर गंभीर नहीं होंगे । लालू यादव को सुना और वे चाहते हैं कि मैं सांसदों का सम्मान करूं।’
No comments:
Post a Comment