Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
राजा का CBI पर झूठे गवाह गढ़ने का आरोप
क्लीन मीडिया संवाददाता
राजा का CBI पर झूठे गवाह गढ़ने का आरोप
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (सीएमसी): पूर्व दूरसंचार मंत्री और 2जी घोटाले के मुख्य आरोपी ए राजा ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में सीबीआई पर उनके पूर्व सहयोगी असेरवर्तम आचारी को उनके खिलाफ गवाही देने के लिए झूठा गवाह बनाने का आरोप लगाया।
राजा की पैरवी कर रहे वरिष्ठ एडवोकेट सुशील कुमार ने सीबीआई के विशेष न्यायाधीश ओ पी सैनी से कहा, ‘ वह झूठा गढ़ा हुआ गवाह है।’
आचारी राजा का पूर्व अतिरिक्त निजी सचिव है और मामले में सीबीआई का प्रमुख गवाह है। आचारी ने अपनी गवाही में बताया कि राजा किस तरह कोरपोरेट जगत से जुड़े मामले के अन्य आरोपियों और उनकी कंपनियों के संपर्क में था, जिन्हें कानून का उल्लंघन करके स्पेक्ट्रम का आवंटन किया गया।
गवाह से जिरह कर रहे कुमार ने दलील दी कि आचारी का गुरुवार को का बयान एक‘नाटक था, जिसमें उसने कहा कि अदालत कक्ष में मौजूद एक व्यक्ति ने उसे धमकी दी। कुमार ने कहा कि इस बयान का मकसद राजा के पूर्व निजी सचिव और सह आरोपी के चंदोलिया की जमानत याचिका को प्रभावित करना है, जिसपर उच्चतम न्यायालय में दो जनवरी को सुनवाई होने वाली है।
कुमार ने कहा, ‘ यह पूरा नाटक दो जनवरी के लिए था, जब चंदोलिया की जमानत याचिका पर उच्चतम न्यायालय में सुनवाई होने वाली है इसीलिए आचारी ने अदालत से कहा कि उन्हें धमकी देने वाला व्यक्ति चंदोलिया के साथ बैठा है।’
उन्होंने कहा कि इस मौके पर न्यायाधीश यह जानना चाहते हैं कि क्या आचारी ने इससे पहले भी जान से मारने की धमकी मिलने के बारे में शिकायत की थी।
राजा ने इससे पहले एक महीने तक यह कहकर गवाहों से जिरह करने से इंकार कर दिया था कि सीबीआई जब तक तीसरा आरोपपत्र दाखिल नहीं करती और मामले में अपनी जांच पूरी नहीं करती वह ऐसा नहीं करेंगे। उन्होंने कल आचारी से पूछताछ करके अपना बचाव शुरू किया। सीबीआई ने 12 दिसंबर को तीसरा आरोपपत्र दाखिल किया, जिसके बाद राजा ने कहा कि वह गवाहों से जिरह तभी करेंगे, जब सरकारी नौकर सरकार की नीति के मामले पर गवाही देंगे।
राजा ने आचारी से कई तरह के सवाल किए, जिनमें पूर्व कोरपोरेट लॉबिस्ट नीरा राडिया से उसकी बातचीत से लेकर बार बार अपना आवास और मोबाइल नंबर बदलने से जुड़े सवाल शामिल थे।
आचारी ने गुरुवार को न्यायाधीश से शिकायत की थी कि उसे अदालत में मौजूद एक व्यक्ति धमकियां दे रहा है, जो सुबह चंदोलिया के साथ बैठा था।
उस व्यक्ति ने इसके बाद भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया गया। दिल्ली पुलिस ने उससे पूछताछ के बाद शाम को उसकी गिरफ्तारी की कोई वजह न मिलने के कारण उसे छोड़ दिया।
No comments:
Post a Comment