News

Friday, 2 December 2011

पत्रकारिता में बैटिंग करने उतारे गांगुली

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

पत्रकारिता में बैटिंग करने उतारे गांगुली 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नई दिल्ली, 02 दिसंबर (सीएमसी): भारत के सबसे सफल कप्तान सौरव गांगुली ने खेल पत्रकारिता के क्षेत्र में कदम रखकर अपने करियर में नई पारी की शुरुआत की। गांगुली को विजडन इंडिया के संपादकीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है। विजडन इंडिया अगले साल जनवरी से डिजिटल और प्रकाशन सहित कई रूपों में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगा।
 भारत में इसकी शुरुआत फिदेलिस वर्ल्ड ने की जिसके कार्यकारी अध्यक्ष आनंद कृष्णन ने आज गांगुली को संपादकीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाने की घोषणा की। गांगुली ने यह पद स्वीकार करने के बाद इसे बड़ा सम्मान करार दिया। उन्होंने कहा, ‘विजडन इंडिया से जुड़ना और वह भी संपादकीय बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में, बड़ा सम्मान है। मैं इस नई भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हूं। हम वास्तव में सभी के सामने वास्तविक तस्वीर रखने की कोशिश करेंगे। क्रिकेट प्रेमी वर्षों से विजडन को क्रिकेट की बाइबिल मानते रहे हैं और हमारा नया स्वरूप भी इससे कुछ कम नहीं होगा।’
 गांगुली ने कहा, ‘विजडन इंडिया भारतीय क्रिकेट का संपूर्ण दस्तावेज होगा।’ विजडन इंडिया में आलमानैक के अलावा उसके डिजिटल में वेब पोर्टल, टेलीविजन, गेम्स आदि शामिल हैं। इसके अलावा विजडन की तर्ज पर उसमें हॉल ऑफ फेम, क्रिकेट संग्रहालय, विजडन क्रिकेटर डिनर और अवॉर्ड, राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं और चैरिटी भी शामिल हैं। मशहूर क्रिकेट लेखक दिलीप रामचंद्रन को इसका मुख्य संपादक बनाया गया है जबकि सुरेश मेनन को आलमानैक का संपादक बनाया गया है। 

No comments:

Post a Comment