News

Friday, 2 December 2011

किशनजी की मौत देशहित में नहीं-सोरेन

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

किशनजी की मौत देशहित में नहीं-सोरेन 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

रांची, 02 दिसंबर (सीएमसी) : झारखण्ड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के अध्यक्ष शिबू सोरेन ने शुक्रवार को यह कहकर राजनीतिक नेताओं को तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करने का मौका दे दिया है कि नक्सली नेता किशनजी की मौत 'देश के लिए ठीक नहीं' है.
सत्तारूढ़ झामुमो-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन की संचालन समिति के अध्यक्ष सोरेन ने जमशेदपुर में संवाददाताओं से कहा, 'किशनजी बड़े नेता थे. उनकी मौत उनकी पार्टी और देश के लिए ठीक नहीं है.'
ज्ञात हो कि कोटेश्वर राव उर्फ किशनजी की मौत पिछले सप्ताह पश्चिम बंगाल में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में हो गई थी. सोरेन के इस बयान ने राजनीति के गलियारों में तीखी प्रतिक्रियों को न्योता दे दिया है.
झारखण्ड के शिक्षा मंत्री एवं भाजपा नेता बैजनाथ राम ने संवाददाताओं से कहा, 'यह शिबू सोरेन का निजी विचार है.'
मार्क्‍सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) के एकमात्र विधायक अनूप चटर्जी ने कहा, 'सोरेन बड़े नेता हैं और उन्हें इस तरह का बयान नहीं देना चाहिए.'

No comments:

Post a Comment