News

Friday, 23 December 2011

सेना के डॉक्टर निपटेंगे हड़ताल से

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
सेना के डॉक्टर निपटेंगे हड़ताल से 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


जयपुर, 23 दिसम्बर (सीएमसी) : राजस्थान सरकार ने डॉक्टरों की हड़ताल से निपटने के लिए सेना, सीमा सुरक्षा बल एवं रेलवे के डॉक्टरों को भी अस्पतालों में तैनात किया गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में यहां हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में सेना, सीमा सुरक्षा बल, रेलवे एवं राज्य सरकार के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

 गहलोत ने कहा कि डॉक्टरों की हडताल का कोई औचित्य नहीं है। उन्हें राज्य में बेहतर सेवा सुविधाओं के साथ अच्छा वेतन दिया है। हड़ताल के समय चिकित्सा सुविधाओं को सामान्य बनाने के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध है। उन्होंने कहा कि सेना, बीएसएफ और रेलवे का सहयोग लिया जा रहा है।
 जिला प्रशासन इन संस्थाओं से जुडे़ डॉक्टरों से क्षेत्रवार सम्पर्क और समन्वय स्थापित कर जिलों में इनकी सेवाएं लेंगे। जरूरत पड़ने पर इनके सहयोग के लिए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी मरीजों के लिए मुफ्त दवा आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे। जन स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। 

No comments:

Post a Comment