Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
लोकपाल पर कांग्रेस-भाजपा का व्हिप जारी
क्लीन मीडिया संवाददाता
लोकपाल पर कांग्रेस-भाजपा का व्हिप जारी
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 23 दिसम्बर (सीएमसी) : लोकपाल विधेयक को लेकर संसद में सरकार और विपक्ष आमने-सामने आ गए हैं। संसद में आगामी 27 दिसंबर को लोकपाल पर होने वाले बहस को लेकर कांग्रेस और भाजपा दोनो ही पार्टियों ने अपने-अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है। दोनों ही दल इस बात को लेकर आशंकित हैं कि लोकपाल पर बहस के दौरान वोटिंग की नौबत आ सकती है। इसलिए पार्टी ने अपने-अपने सांसदों की संसद में मौजूदगी अनिवार्य कर दी है। जनता दल यू ने भी अपने सदस्यों को व्हिप जारी करने के संकेत दिए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों ही दलों ने तीन लाइन की जारी व्हिप में कहा है कि लोकपाल पर संसद में बहस के दौरान वोटिंग के मद्देनजर सभी सांसदों की मौजूदगी अनिवार्य है। व्हिप तीन प्रकार की होती है- एक लाइन की व्हिप में पार्टी के सांसदों को वोटिंग से समय मौजूद रहना होता है, लेकिन वोटिंग अनिवार्य नहीं होता है। दो लाइन की व्हिप में पार्टी सदस्यों के लिए वोटिंग करना अनिवार्य होता है और तीन लाइन की व्हिप में सदन में मौजूद सभी दलों के सांसदों के लिए वोटिंग के समय मौजूद होना अनिवार्य होता है और वोटिंग में अपनी-अपनी पार्टी की लाइन पर वोट करने की हिदायत होती है।
गौरतलब है कि गुरुवार को संसद में लोकपाल विधेयक के पेश किए जाने के बाद राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि संसद में किसी भी मुद्दे पर बहस के दौरान जब वोटिंग की नौबत आए तो सभी सदस्यों को उसके विवेक पर छोड़ देना चाहिए कि वह अपना मत किसे दे।
No comments:
Post a Comment