News

Sunday, 4 December 2011

नक्सालियों ने रेल पटरियां उड़ाई

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
नक्सालियों ने रेल पटरियां उड़ाई 
क्लीन मीडिया संवाददाता 

रांची, 04 दिसम्बर : नक्सलियों ने झारखण्ड में 48 घंटे के बंद को सफल बनाने के लिए दो स्थानों पर विस्फोट कर रेल पटरियां उड़ा दी और वाहनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने अपने नेता किशनजी के मारे जाने के विरोध में बंद का आयोजन किया है।

 पुलिस के अनुसार, नक्सलियों ने पहले रविवार तड़के लगभग एक बजे बोकारो जिले में डुमरी बिहार और गोमिया के बीच रेल पटरी उड़ाई, और बाद में लातेहर जिले में हेहेगरा और चिपादोहर स्टेशनों के बीच विस्फोट कर रेल पटरी उड़ा दी।
 इन विस्फोटों के कारण झारखण्ड के कई स्टेशनों पर एक दर्जन से अधिक रेलगाड़ियां रुक गई हैं।
 नक्सलियों ने पाकुर जिले में तीन डम्परों को और हजारी बाग जिले में एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया।
 इसके पहले शनिवार शाम नक्सलियों ने निर्दलीय लोकसभा सदस्य इंदर सिंह नामधारी के काफिले पर लातेहर जिले में हमला किया था। हमले में नामधारी तो बाल-बाल बच गए थे, लेकिन 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। 

No comments:

Post a Comment