News

Saturday, 17 December 2011

नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

नागपुर में दुनिया की सबसे छोटी महिला 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


नागपुर, 17 दिसम्बर (सीएमसी): नागपुर शहर की लड़की ज्योति अमेगा दुनिया की सबसे छोटी महिला है। ज्योति की लंबाई सिर्फ 52.8 सेंटीमीटर है । उसने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड दूसरी बार बनाया है।
 गिनीज बुक में रिकार्ड दर्ज करने वाले अधिकारी बॉब मोले निर्णायक मंडल की हैसियत से नागपुर आए और 24 दिन में तीन बार महिला की लंबाई नापी । भारतीय युवती ने अमेरिका की ब्रिजेट जॉर्डन का इस साल की शुरुआत में बना रेकॉर्ड तोड़ा।
 इससे दो साल पहले उन्हें 16 साल की सबसे कम लंबाई की बच्ची बताया गया था। ज्योति ने मुंबई से 830 किमी दूर स्थित हिवरी नगर में अपने घर पर परिजन और दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाया।

No comments:

Post a Comment