cleanmediatoday.blogspot.com

वाराणसी सहित 10 जिलो में दोपहर के बाद मतदान में दिखी तेजी
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी, 15 फरवरी: (सीएमसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है, सुबह 2 बजे तक वाराणसी में 25 फीसदी से ज्यादा मतदान की सूचना है। तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए हो रहे मतदान में सूचना मिलने तक कुल 30 फीसदी मतदान की सूचना मिली है। इस चरण में कुल 1,018 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिन 10 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं।
इस चरण में दस जिलो के लिए कुल 18,374 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज हो रही वोटिंग में कुल 1,77,91,893 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है और जिससे 77 महिलाओं सहित 1,018 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस चरण में करीब 30,000 ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है।
वाराणसी सहित 10 जिलो में दोपहर के बाद मतदान में दिखी तेजी
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाराणसी, 15 फरवरी: (सीएमसी) उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है, सुबह 2 बजे तक वाराणसी में 25 फीसदी से ज्यादा मतदान की सूचना है। तीसरे चरण में 10 जिलों की 56 सीटों के लिए हो रहे मतदान में सूचना मिलने तक कुल 30 फीसदी मतदान की सूचना मिली है। इस चरण में कुल 1,018 प्रत्याशी मैदान में हैं। जिन 10 जिलों में मतदान हो रहा है, उनमें छत्रपति शाहूजी महाराजनगर, सुल्तानपुर, कौशाम्बी, जौनपुर, वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहबाद, भदोही और चंदौली शामिल हैं।
इस चरण में दस जिलो के लिए कुल 18,374 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। आज हो रही वोटिंग में कुल 1,77,91,893 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना है और जिससे 77 महिलाओं सहित 1,018 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है। इस चरण में करीब 30,000 ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है।
UP mein dopahar ek baje tak to 35 pratishat matdan ho gaya tha! Lets hope the voter will vote overwhelmingly by the end of the timing i.e; 17.00 hrs.
ReplyDelete