cleanmediatoday.blogspot.com
अम्पायर की गलती से भारत और श्रीलंका मैच टाई
क्लीन मीडिया संवाददाता
एडिलेड, 14 फरवरी, (सीएमसी) सीबी सीरीज के आज हुए एक अहम मुकाबले में अंपायर की एक गलती ने मैच को टाई करा दिया! आज एडिलेड में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के 30वें ओवर में केवल पांच गेंदें ही फेंकी गई थी।
मलिंगा के इस ओवर में अंपायर ने पांच गेंदों के बाद ही ओवर घोषित कर दिया। मलिंगा के इस ओवर में भारत ने 9 रन बनाए थे। गौरतलब है कि 237 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 236 रन ही बना सकी।
अम्पायर की गलती से भारत और श्रीलंका मैच टाई
क्लीन मीडिया संवाददाता
एडिलेड, 14 फरवरी, (सीएमसी) सीबी सीरीज के आज हुए एक अहम मुकाबले में अंपायर की एक गलती ने मैच को टाई करा दिया! आज एडिलेड में खेले गए भारत और श्रीलंका के बीच वनडे मुकाबले में भारतीय पारी के 30वें ओवर में केवल पांच गेंदें ही फेंकी गई थी।
मलिंगा के इस ओवर में अंपायर ने पांच गेंदों के बाद ही ओवर घोषित कर दिया। मलिंगा के इस ओवर में भारत ने 9 रन बनाए थे। गौरतलब है कि 237 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 50 ओवर में 236 रन ही बना सकी।
How for the umpires will take away the matches from India?
ReplyDelete