News

Thursday, 22 December 2011

स्टीव जाब्स को मरणोपरांत ग्रेमी पुरस्कार

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
स्टीव जाब्स को मरणोपरांत ग्रेमी पुरस्कार 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


लॉस ऐंजिल्स, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : एप्पल के सह संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी स्टीव जॉब्स को अगले साल ग्रेमी में ट्रस्टी पुरस्कार से मरणोपरांत सम्मानित किया जाएगा।
 जॉब्स की इस साल 56 साल का उम्र में निधन हो गया था। उन्हें अगले साल 12 फरवरी को रिकॉर्डिंग इंजीनियर रूडी वान गेल्डर और संगीतकार डेव बथरेलोमेव के साथ सम्मानित किया जाएगा।
 ग्रेमी की वैबसाइट पर रिकार्डिंग एकेडमी ने कहा, सृजनात्मक जॉब्स के आईपॉड और ऑनलाइन आईट्यून्स स्टोर जैसे अन्वेषणों तथा संगीत को खरीदने और वितरित करने के उनके तरीकों ने उद्योग में क्रांति ला दी। सन् 2002 में एप्पल कम्प्यूटर इन्क. को रिकॉर्डिंग के क्षेत्र में महत्वपूर्ण तकनीकी योगदान के लिए टैक्नीकल ग्रेमी पुरस्कार से नवाजा गया था।

No comments:

Post a Comment