News

Thursday, 22 December 2011

पाक पत्रकार हामिद मीर को धमकी

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पाक पत्रकार हामिद मीर को धमकी 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


इस्लामाबाद, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : पाकिस्तान के पत्रकार हामिद मीर ने दावा किया है कि अपने टेलीविजन टॉक शो में सुरक्षा प्रतिष्ठान की आलोचना करने पर उन्हें धमकी भरा संदेश मिला है जो लगता है खुफिया एवं सुरक्षा एजेंसियों द्वारा भेजा गया है। मीर ने दावा किया कि उन्हें हाल में उनके ब्लेकबेरी फोन पर एसएमएस भेजकर यह धमकी दी गयी।
 उन्होंने कहा कि जब उन्होंने संदेश का जवाब दिया जो उन्हें एक और एसएमएस मिला जिसमें उन्हें ‘सीआईए, रॉ और मोसाद का एजेंट’ बताया गया। मीर ने पत्रकारों को भेजे गए ई-मेल में कहा, ‘मुझे विगत में इस तरह के संदेश मिलते रहे हैं आमतौर पर खुफिया एजेंसियों से।’ उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जियो न्यूज पर हाल के दो कार्यक्रमों को लेकर यह धमकी दी गई है जिसमें उन्होंने आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट अहमद शुजा पाशा की राजनीतिक भूमिका तथा बलूचिस्तान में पाकिस्तानी सेना की कथित ज्यादतियों पर चर्चा की थी।
 मीर ने कहा, ‘उनका मानना है कि पाकिस्तानी सुरक्षा प्रतिष्ठान उन सब से नाराज है जिन्होंने सेना की भूमिका को लेकर सवाल उठाए हैं। अगर मुझे अथवा मेरे किसी प्रियजन के साथ कुछ बुरा होता है तो सुरक्षा प्रतिष्ठान इसके लिए जिम्मेदार होगा।’

No comments:

Post a Comment