Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
इराक में बम विस्फोट से 57 लोगों की मौत, 176 जख्मी
क्लीन मीडिया संवाददाता
इराक में बम विस्फोट से 57 लोगों की मौत, 176 जख्मी
क्लीन मीडिया संवाददाता
बगदाद, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : राजनीतिक संकट से गुजर रहे इराक की राजधानी बगदाद में कई विस्फोटों में 57 लोगों की मौत हो गई है। विस्फोटों में करीब 176 लोग जख्मी हो गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये विस्फोट सुबह के व्यस्त समय में हुए। उसके बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थलों की घेराबंदी कर दी। चार महीनों से भी अधिक समय के बीच यह सबसे भीषण हमला है। उन्होंने बताया कि बम विस्फोट मध्य बगदाद के अलावी, बाब अल मुअतम और कराडा जिलों में, उत्तर में पड़ोसी शुला और शाब में, पूर्व में जद्ररियाह और दक्षिण के अल-अमील में हुए हैं।
No comments:
Post a Comment