News

Saturday, 24 December 2011

तिहारे हत्याकांड के दोषी को फंसी की सजा

Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com

तिहारे हत्याकांड के दोषी को फंसी की सजा 
क्लीन मीडिया संवाददाता 


भिंड, 24 दिसम्बर (सीएमसी) : भिंड की एक अदालत ने अपने माता पिता और भांजे की हत्या के आरोपी को फांसी की सजा सुनायी है.
अभियोजन के अनुसार आरोपी श्याम सिंह उर्फ भीमा ने लगभग आठ माह पूर्व शराब पीने के लिये पैसे नहीं देने पर अपने पिता सुराम सिंह, माता सहोदा बाई तथा भांजे अमन की घर में सोते समय सब्बल मारकर हत्या कर दी थी. अमन अपने नाना के यहां घूमने आया हुआ था.
भिंड के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश महेश भदकारिया ने कल सुनाये अपने फैसले में आरोपी श्याम सिंह को हत्या का दोषी पाते हुए फांसी की सजा सुनाई.

No comments:

Post a Comment