Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
भारत-रूस सहयोग भारत के हित में - पीएम
क्लीन मीडिया संवाददाता
भारत-रूस सहयोग भारत के हित में - पीएम
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली, 15 दिसम्बर (सीएमसी): प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह बुद्धवार को रूस की तीन दिन की यात्रा पर रवाना हो गए जहां पर वह भारत-रूस द्विपक्षीय सहयोग को व्यापक बनाने तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर और ज्यादा ठोस समन्वय बढ़ाने पर काम करेंगे।
प्रधानमंत्री ने माना कि एक दूसरे के लिए दोनों देशों में शानदार सद्भावना है और कहा, मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत-रूस के बीच आज सहयोग की इतनी ज्यादा जरूरत है जितनी की पहले कभी नहीं थी।
रूस के साथ हमारा रिश्ता द्विपक्षीय विश्वास, मित्रता और साझा हितों पर आधारित है। 12वें भारत-रूस वाषिर्क शिखर बैठक में हिस्सा लेने के लिये मास्को रवाना होने से पहले दिए बयान में सिंह ने कहा, दोनों देश महत्वपूर्ण आपसी फायदे को स्वीकार करते हैं जो हमारे मिलकर काम करने से होता है।
मैं अपनी यात्रा का इस्तेमाल हमारे द्विपक्षीय सहयोग को व्यापक बनाने तथा क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर और ज्यादा ठोस समन्वय बढ़ाने के लिए करूंगा। यह हमारे राष्ट्रीय और साथ ही साथ वैश्विक शांति और समृद्धि के हित में है।
No comments:
Post a Comment