Oh yes,this is the true story! cleanmediatoday.blogspot.com
पाकिस्तान से संबंध अनिवार्य - अमेरिका
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को ‘जटिल लेकिन अनिवार्य’ बताते हुए अमेरिका ने रिश्ते की ऐसी आधार रेखा तैयार करने का विश्वास जताया है जो आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने में दोनों देशों को आगे बढ़ने की अनुमति दे।
पाकिस्तान से संबंध अनिवार्य - अमेरिका
क्लीन मीडिया संवाददाता
वाशिंगटन, 22 दिसम्बर (सीएमसी) : पाकिस्तान के साथ अपने संबंधों को ‘जटिल लेकिन अनिवार्य’ बताते हुए अमेरिका ने रिश्ते की ऐसी आधार रेखा तैयार करने का विश्वास जताया है जो आतंकवाद के साझा खतरे से निपटने में दोनों देशों को आगे बढ़ने की अनुमति दे।
पेंटागन प्रेस सचिव जॉर्ज लिटिल ने अपने वर्षांत संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘यह साल पाकिस्तान के साथ हमारे संबंधों में चुनौतियां लेकर आया। हम जानते हैं कि हाल ही में सीमा पर हुई घटना ने भारी चुनौती पैदा की है। लक्ष्य इन मुद्दों पर पाकिस्तान के साथ काम करने का है। यह जटिल लेकिन अनिवार्य संबंध है और हम पाकिस्तानियों के साथ दीर्घकालिक संबंधों को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आतंकवादी अमेरिका को चेतावनी देते हैं और वे पाकिस्तान को भी धमकाते हैं। हमें विश्वास है कि हम रिश्ते में ऐसी आधार रेखा पा सकते हैं जो हमें आगे बढ़ने की अनुमति दे। ऐसा होना हर बार आसान नहीं होता है लेकिन थोड़ी सी कड़ी मेहनत के बाद हमें लगता है कि हम ऐसा कर सकते हैं ।’
No comments:
Post a Comment