News

Tuesday, 27 March 2012

सीरियाई सेना की गोलाबारी, 16 मरे

cleanmediatoday.blogspot.com
सीरियाई सेना की गोलाबारी, 16 मरे
क्लीन मीडिया संवाददाता 

बेरूत: 27 मार्च: (सीएमसी)  सीरियाई सेना ने होम्स नगर के विभिन्न इलाकों पर गोलाबारी की। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई। अन्य जगहों पर भी कई लोग मारे गए हैं। सीरिया के एक मानवाधिकार संगठन ने कहा कि होम्स में मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं।
खालदियाह में भी घरों को आग के हवाले कर दिया गया। स्थानीय समिति के एक सदस्य ने बताया कि शासन अब पड़ोसी इलाके में हमला करने की कोशिश कर रहा है। 

No comments:

Post a Comment