News

Tuesday, 27 March 2012

मिजोरम: विद्रोहियों ने 6 को अगवा किया

cleanmediatoday.blogspot.com
मिजोरम: विद्रोहियों ने 6 को अगवा किया
क्लीन मीडिया संवाददाता 

आइजोल: 27 मार्च: (सीएमसी)  बांग्लादेश की सीमा से लगते मिजोरम के एक जिले में जनजातीय विद्रोहियों ने सोमवार को कम से कम छह लोगों को अगवा कर लिया जिनमें असम, पंजाब और राजस्थान के निवासी शामिल हैं।
पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘भारी हथियारों से लैस अज्ञात विद्रोही सोमवार सुबह लुंग्लेई जिले के बंघमुम स्थित एक कार्यस्थल पर पहुंचे और छह लोगों को अगवा कर लिया।’ बंधक बनाए गए लोगों में गुवाहाटी की एक निजी कम्पनी के प्रबंधक तथा पांच सुपरवाइजर शामिल हैं। ये सभी सीमा पर चल रहे घेराबंदी के कार्य का मुआयाना करने पहुंचे थे।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी प्रबलीकरण दस्ते के साथ बंघमुम इलाके में पहुंच गए हैं और बंधकों का पता लगाने और विद्रोहियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हम आश्वस्त नहीं हैं कि बंधकों को बांग्लादेश ले जाया गया है या नहीं। राज्य सरकार ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को सीमा को सील करने का निर्देश दिया है।’

No comments:

Post a Comment