News

Wednesday 28 March 2012

विकीलिक्स की वेबसाइट पर साइबर हमला

cleanmediatoday.blogspot.com
विकीलिक्स की वेबसाइट पर साइबर हमला
क्लीन मीडिया संवाददाता 

लंदन: 28 मार्च: (सीएमसी)  पिछले हफ्ते भारी संख्या में अमेरिका के विदेश मंत्रालय के गुप्त संदेशों को सार्वजनिक करने के बाद वेबसाइट विकीलिक्स में साइबर हमलों के कारण खराबी आ गई है. विकीलिक्स ने ट्विटर पर लिखा कि वेबसाइट पर साइबर हमले जारी हैं. वेबसाइट ने खुद से जुड़े लोगों से कहा कि सूचना वाले केबल को मिरर साइट अथवा एक दूसरे सर्च इंजन केबलगेटसर्च डॉट इन पर खोजें.
वेबसाइट पर ये हमले ऐसे समय में हो रहे हैं जबकि मौजूदा और पूर्व अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में जारी किए गए केबल और स्रोतों की सुरक्षा को लेकर चिंता के कारण कूटनीतिक स्रोतों को धक्का पहुंचा है और ओबामा सरकार के लिए शर्मिंदगी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. अभी तक हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इन हमलों के पीछे कौन है.

No comments:

Post a Comment