cleanmediatoday.blogspot.com
जनरल को परेशान करना बंद करे सरकार
क्लीन मीडिया संवाददाता
जनरल को परेशान करना बंद करे सरकार
क्लीन मीडिया संवाददाता
नई दिल्ली: 30 मार्च: (सीएमसी) भाजपा ने सेना प्रमुख विवाद मामले में ‘कुछ गड़बड़’ की आशंका जताते हुए सरकार से कहा कि वह जनरल वीके सिंह को ‘परेशान’ करना बंद करे और उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों की जांच कराए।
पार्टी के उपाध्यक्ष मुख्तार अब्बास नकवी ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि पूरे विवाद में सरकार जिस तरह के स्पष्टीकरण दे रही है उससे लगता है कि कहीं कुछ गड़बड़ है। हम सुरक्षा मामलों को मुद्दा नहीं बनाना चाहते, लेकिन सरकार को चाहिए कि वह जनरल वीके सिंह को परेशान करने के बजाय उनके द्वारा उठाए गए मुद्दों पर गौर करे।
सेना की स्थिति को लेकर जनरल सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को लिखे गए पत्र के लीक होने पर भी भाजपा नेता ने चिंता जताई। पार्टी ने रक्षा मंत्री एंटनी से कहा है कि वह सेना प्रमुख को 14 करोड़ रुपये की रिश्वत देने की पेशकश सहित उनकी ओर से उठाए गए सभी मुद्दों की जांच कराए।
No comments:
Post a Comment