News

Saturday 31 March 2012

कृषि विकास योजना को 7,000 करोड़

cleanmediatoday.blogspot.com
कृषि विकास योजना को 7,000 करोड़
क्लीन मीडिया संवाददाता 

नई दिल्ली: 31 मार्च: (सीएमसी)  सरकार ने राष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाई) के तहत चालू वित्त वर्ष के फरवरी तक 6,992.44 करोड़ रुपए की राशि विभिन्न राज्यों को जारी की है। यह केंद्र की एक प्रमुख योजना है, जिसके तहत राज्यों को कृषि क्षेत्र में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार ने पूरे वित्त वर्ष के लिए इस योजना के तहत 7,729.24 करोड़ रुपए का आवंटन किया है। वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने अपने बजट भाषण में कहा था कि अगले वित्त वर्ष के लिए इस योजना के तहत आवंटन बढ़ाकर 9,217 करोड़ रुपए किया जा रहा है। इस योजना का मकसद कृषि क्षेत्र में सालाना 4 फीसदी की वृद्धि दर हासिल करना है। आरकेवीवाई के तहत नौ उप योजनाएं भी आती हैं।

No comments:

Post a Comment