cleanmediatoday.blogspot.com
कपड़ो और आभुषणों पर केन्द्रित है टीवी सीरियल- ओम पूरी
क्लीन मीडिया संवाददाता
क्लीन मीडिया संवाददाता
मुंबई: 25 मार्च: (सीएमसी) टेलीविजन पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों को लेकर खफा ओम पूरी कहते है कि टेलीविजन पर आने वाले सीरियल सिर्फ कपड़ों और आभूषणों पर ही केंद्रित है।
ओमपुरी ने कहा, ‘मुझे ये कार्यक्रम निम्न स्तर के लगते हैं। वास्तव में टीवी पर कुछ भी उल्लेखनीय नहीं है, यह एक अनोखा माध्यम है और हर घर तक इसकी पहुंच है और मुझे उम्मीद है कि इसका और ज्यादा सकारात्मक उपयोग होगा।’
पुरी का कहना है कि इन कार्यक्रमों का आम जिंदगी से कोई वास्ता नहीं होता बस केवल कपड़ों और आभूषणों पर ही ज्यादा ध्यान दिया जाता है। ओमपुरी टीवी पर भी नजर आ चुके हैं और ‘मिस्टर योगी’, ‘तमस’ और ‘भारत एक खोज’ में अपनी भूमिका के लिए आज भी याद किए जाते हैं। अदाकार कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाले ‘चाल-शह और मात’ के लिए कथावाचक की भूमिका में नजर आएंगे।
No comments:
Post a Comment